





हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- डीएवी पब्लिक स्कूल हमीरपुर में 79वें स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नरेंद्र सिंह, 9 पैरा कमांडो शौर्य चक्र सम्मानित, एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. भगवती प्रसाद शर्मा, अध्यक्ष रोटरी क्लब हमीरपुर, तथा इरा चौहान, अध्यक्ष इनर व्हील क्लब, उपस्थित रहीं। रोटरी क्लब हमीरपुर एवं इनर व्हील क्लब के अन्य सदस्य भी इस अवसर पर पधारे।

कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय ध्वज फहराकर तथा राष्ट्रगान के साथ हुआ। विद्यालय के प्राचार्य श्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने अतिथियों का स्वागत करते हुए स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और छात्रों को देश की उन्नति में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।



उन्होंने कहा कि जो सैनिक दिन-रात हमारे देश की रक्षा करते हैं, उनके प्रति पूरा डीएवी परिवार हार्दिक आभार व्यक्त करता है।




उन्होंने यह भी कहा कि स्वतंत्रता कोई उपहार नहीं, बल्कि यह असंख्य बलिदानों का परिणाम है। ठाकुर ने छात्रों को नशे जैसी बुराइयों से दूर रहने की सलाह देते हुए एक अच्छे इंसान बनने के लिए प्रेरित किया।

मुख्य अतिथि श्री नरेंद्र सिंह ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए विद्यार्थियों से ईमानदारी, अनुशासन और परिश्रम के मार्ग पर चलने का आग्रह किया।


उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी सुनहरे भारत की रीढ है तथा बच्चों कोनशे से दूरी बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सपना कुमारी भी उपस्थित रहीं।

एनसीसी एवं एनएसएस स्वयंसेवकों, विद्यालय बैंड, शिक्षकों और स्टाफ सदस्यों ने स्वतंत्रता दिवस परेड में अनुशासित एवं जोशपूर्ण प्रदर्शन किया।
परेड के बाद आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों ने देशभक्ति गीत, कविताएं, भाषण , नाटक मंचन और नृत्य प्रस्तुत कर वातावरण को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थितजनों द्वारा ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारों के साथ हुआ।





















































Total Users : 111686
Total views : 168362