





हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर शुक्रवार को जिला हमीरपुर के सभी न्यायिक परिसरों में भी ध्वजारोहण किया गया। जिला न्यायिक परिसर हमीरपुर में आयोजित कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायधीश भुवनेश अवस्थी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

इस अवसर पर अन्य वरिष्ठ न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता और न्यायिक परिसर में कार्यरत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।



उधर, न्यायिक परिसर बड़सर में न्यायिक दंडाधिकारी मनु प्रिंजा और न्यायिक परिसर नादौन में सीनियर सिविल जज अनुज बहल ने तिरंगा फहराया।




इस दौरान अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी तथा स्थानीय बार एसोसिएशनों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अंतर्गत लीगल एड डिफेंस काउंसल सिस्टम (एलएडीसीएस) के पदाधिकारियों ने शिक्षा विभाग के सहयोग से राजकीय उच्च पाठशाला पटनौण में 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया।






















































Total Users : 111680
Total views : 168349