धनबाद: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को झारखंड में 35,700 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री ने धनबाद जिले के सिन्द्री में स्थित हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) का 8,900 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित उर्वरक संयंत्र राष्ट्र को समर्पित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधितक कर झारखंड में चुनावी शंखनाद कर दिया. पीएम मोदी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) पर हमला बोलते हुए कहा कि जेएमएम मतलब ‘जमकर के खाओ’ हो गया है. इतना ही नहीं, पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उसने केवल आदिवासियों को वोट बैंक समझा और परिवारवाद को बढ़ावा दिया.
पीएम मोदी ने कहा. ‘झारखंड में तेज विकास के लिए जरूरी है कि यहां कानून व्यवस्था अच्छी हो, शासन-प्रशासन ईमानदार हो, लेकिन जब से यहां JMM और कांग्रेस की परिवारवादी, भ्रष्टाचारी और तुष्टिकरण वाली सरकार बनी है, तब से यहां स्थितियां बदली हैं. JMM का मतलब हो गया है- जमकर खाओ. देश कह रहा है- जहां दूसरों से उम्मीद खत्म हो जाती है, वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है. झारखंड के लोग मोदी की ऐसी अनेक गारंटियों के गवाह हैं, जो बीते वर्षों में पूरी हुई है.’
पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, ‘भाजपा का मकसद है… विकास, विकास और तेज विकास. जबकि कांग्रेस हो या उसके सहयोगी दल, वो विकास के सबसे बड़े दुश्मन हैं. इसीलिए आज देश कह रहा है – जहां दूसरों से उम्मीद खत्म हो जाती है, वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है. आज यहां सिंदरी के उर्वरक कारखाने का लोकार्पण किया गया है. मैंने संकल्प लिया था कि सिंदरी के इस खाद कारखाने को जरूर शुरू करवाऊंगा. ये मोदी की गारंटी थी और आज ये गारंटी पूरी हुई है.’
![PM मोदी धनबाद में JMM-कांग्रेस पर खूब बरसे, कहा- दोनों ने झारखंड को लूटा, आज करप्शन पर हो रहा एक्शन PM मोदी धनबाद में JMM-कांग्रेस पर खूब बरसे, कहा- दोनों ने झारखंड को लूटा, आज करप्शन पर हो रहा एक्शन](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/assests/images/placeholder.jpg?impolicy=website&width=560)
बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने कहा कि भारत में यूरिया उत्पादन 2014 के 225 लाख टन से बढ़कर अब 310 लाख टन तक पहुंच गया है, जो उर्वरक के क्षेत्र में आत्म-निर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. पीएम मोदी ने झारखंड में 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की रेल, बिजली और कोयला परियोजनाओं की भी शुरुआत की. उन्होंने कहा, ‘झारखंड को 35 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की सौगात मिली. सिन्द्री उर्वरक संयंत्र को पुनर्जीवित करने की गारंटी मोदी की थी जो आज पूरी हो गयी. इस संयंत्र को राष्ट्र को समर्पित किए जाने से भारत यूरिया के मामले में आत्मनिर्भर हो जाएगा.’
.
Tags: Dhanbad news, Jharkhand news, PM Modi
FIRST PUBLISHED : March 1, 2024, 13:44 IST
![](https://bharatkhabarr.com/wp-content/uploads/2024/10/Black-and-Bright-Yellow-Modern-Education-Logo_20241022_231333_0000.png)
![](https://bharatkhabarr.com/wp-content/uploads/2024/06/IMG-20231005-WA0006.jpg)
![](https://bharatkhabarr.com/wp-content/uploads/2024/06/IMG-20240524-WA0002.jpg)
![](https://bharatkhabarr.com/wp-content/uploads/2024/06/IMG-20240301-WA0022.jpg)
![](https://bharatkhabarr.com/wp-content/uploads/2024/06/IMG-20240118-WA0011.jpg)