





हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) की हमीरपुर शाखा ने यहां टाउन हॉल में एक जागरुकता शिविर आयोजित किया, जिसमें विभिन्न उद्यमों के नियोक्ताओं और कर्मचारियों ने भाग लिया।
31 दिसंबर से पहले पंजीकरण करवाने पर नहीं मांगा जाएगा कोई भी पुराना रिकॉर्ड


इस अवसर पर हमीरपुर शाखा के अधिकारी अमन कुमार ने नियोक्ताओं और कर्मचारियों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं। उन्होंने बताया कि निजी क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए निगम के माध्यम से कई सामाजिक सुरक्षा योजनाएं चलाई जा रही हैं। सभी पात्र कर्मचारियों को इनका लाभ उठाना चाहिए तथा सभी नियोक्ताओं को अपने कर्मचारियों का पंजीकरण करवाना चाहिए।



ईएसआईसी की हमीरपुर शाखा ने टाउन हॉल में आयोजित किया जागरुकता कार्यक्रम
उन्होंने बताया कि नियोक्ताओं और कर्मचारियों के पंजीकरण को बढ़ावा देने के लिए निगम ने स्प्री-2025 योजना आरंभ की गई है। इस योजना के तहत एक जुलाई से 31 दिसंबर तक विशेष जागरुकता एवं पंजीकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य अपंजीकृत नियोक्ताओं और कर्मचारियों, विशेष रूप से कांट्रेक्ट और अस्थायी तौर पर नियुक्त कर्मचारियों को ईएसआईसी के तहत पंजीकृत करवाकर उन्हें सामाजिक सुरक्षा और मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना है।

अमन कुमार ने बताया कि 10 या इससे अधिक कर्मचारियों को रोजगार देने वाले उद्यमों एवं संस्थानों और इनके कर्मचारियों को ईएसआईसी के तहत पंजीकृत किया जाता है, ताकि इन कर्मचारियों को ईएसआई एक्ट के तहत विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके। जो नियोक्ता और कर्मचारी अभी तक पंजीकृत नहीं हुए हैं, उन्हें स्प्री-2025 योजना के तहत पंजीकृत करते समय उनसे पिछला रिकॉर्ड या बकाया नहीं लिया जाएगा।
इस योजना के तहत नियोक्ता ईएसआईसी पोर्टल, श्रम सुविधा और एमसीए पोर्टल के माध्यम से अपनी इकाइयों एवं संस्थानों और कर्मचारियों को ऑनलाइन पंजीकृत कर सकते हैं। यह पंजीकरण नियोक्ता द्वारा घोषित तिथि से वैध माना जाएगा। पंजीकरण से पहले की अवधि के लिए कोई अंशदान या हित-लाभ लागू नहीं होगा तथा उस अवधि का रिकॉर्ड भी नहीं मांगा जाएगा।





















































Total Users : 111683
Total views : 168357