



नई दिल्ली: रेप के आरोप में जेल में बंद आसाराम बापू को एक बार फिर झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट से भी आशाराम को राहत नहीं मिली. आशाराम ने महाराष्ट्र में पुलिस हिरासत में आयुर्वेदिक इलाज कराए जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की थी. कोर्ट ने याचिका को खारिज करते हुए कहा कि आप हाई कोर्ट जाएं.
सुप्रीम कोर्ट ने आशाराम के वकील से कहा कि राजस्थान हाईकोर्ट के सामने अपनी मांग रखें. सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान हाईकोर्ट से कहा कि आशाराम की याचिका का जल्द निपटारा करें. महाराष्ट्र में पुलिस हिरासत में आयुर्वेदिक इलाज कराए जाने की मांग वाली आशाराम की अर्जी पर भी सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट जाने को कहा है. हालांकि आसाराम बापू को पहले सुप्रीम कोर्ट से निराशा हाथ लगी थी.
बता दें कि सितंबर 2023 में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत देने से मना कर दिया था. राजस्थान हाई कोर्ट ने आशाराम को वर्ष 2022 में जमानत देने से मना किया था. आशाराम के वकील ने कोर्ट को बताया था कि पिछले 9 सालों से जेल में बंद हैं. उनकी उम्र 80 साल से ऊपर हो गई है. वे लगातार गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं.
.
Tags: Aashram, Rajasthan high court, Supreme Court
FIRST PUBLISHED : March 1, 2024, 13:05 IST



















Total Users : 115101
Total views : 173723