भूंपल, जलाड़ी, नादौन, बटराण में 20-21 को आंशिक रूप से बाधित रहेगी बिजली

नादौन/हमीरपुर :-  विद्युत सब स्टेशन अणु में 20 और 21 अगस्त को विद्युत उपकरणों के परीक्षण के चलते भूंपल, जलाड़ी, बटराण, नादौन, टिल्लू, अमतर, भड़ोली और आसपास के क्षेत्रों में दोनों दिन सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बिजली की आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी।

 

सहायक अभियंता सुरेश कुमार ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।