



सिरमौर/नाहन :- देवभूमि हिमाचल प्रदेश में यह क्या हो रहा है जिस मां ने पैदा किया और पालपोष कर बड़ा किया. उसकी की बेटे ने मां की सांसें रोक दी और फिर शव को जंगल में जमीन में गाढ़ दिया।.मामला हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले का है।.पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.
सिरमौर जिले के पच्छाद क्षेत्र के चढ़ेच गांव का यह मामला है


दरअसल, सिरमौर जिले के पच्छाद क्षेत्र के चढ़ेच गांव का यह मामला है. 31 साल के बेटे ने पहले तो अपनी ही मां की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर घर से करीब 200 मीटर दूर जंगल में शव दबा दिया. इसके बाद सोमवार में आरोपी पुष्प कुमार खुद पच्छाद थाने में पहुंचा और मां की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई



सिरमौर जिले के चढ़ेच गांव में 31 वर्षीय पुष्प कुमार ने अपनी मां जयवंती की हत्या कर शव जंगल में दबा दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है
इस दौरान पुलिस जांच कर रही थी कि शाम को बहन जयवंती ने थाने में भाई के खिलाफ मां की हत्या का आरोप लगाए. पुलिस ने आरोपी के घर और जंगल में जांच की तो ताजा खुदाई की बात सामने आई और फिर जंगल में मिट्टी के नीचे से 51 वर्षीय जयवंती का शव बरामद किया।

















Total Users : 114940
Total views : 173470