





हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- प्रदेश में साल दर साल प्रशिक्षित बेरोजगारों का आंकड़ा आसमान छु रहा है। बेरोजगारों का रोजगार कार्यालयों में नाम तो दर्ज है, लेकिन उनको नौकरी नसीब नहीं। करीब हर विभाग में हजारों पद खाली है, लेकिन भर्ती नहीं हो रही, ऐसी ही कहानी बहुउद्देशीय पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की भी है।
प्रदेश में बहुउद्देशीय पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के हजारों पद रिक्त
विभाग में हजारों पद खाली है, लेकिन भर्ती नहीं निकल रही है। बहुउद्देशीय पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता (MPHW – Male) की ट्रेनिंग कर चुके अभ्यर्थियों को सालों से नौकरी का इंतजार है।
प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों ने सीएम से की रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती की मांग
बहुउद्देशीय पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता संघ के अध्यक्ष अभिषेक सहोता ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में हजारों पद खाली है। विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुसार सेंकड़ों युवा विधिवत प्रशिक्षण पूरा करने के उपरांत भी नौकरी के इंतजार में हैं। लेकिन लंबे समय से भर्ती प्रक्रिया शुरू न होने से उन्हें रोजगार संकट का सामना करना पड़ रहा है।
उनका कहना है सीएम ठाकुर सुखविंद्र सुखु से मिल जल्द ही रिक्त पदों को भरने की मांग की है। ताकि सरकार के ग्रामीण क्षेत्रों में आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान करने के लक्ष्य को पूरा किया जा सके।
संघ के अन्य सदस्यों पुर्व युवा अध्यक्ष आशीष ठाकुर, युवा अध्यक्ष विशाल कुमार, प्रवीण, रितेश गुलेरिया, अरुण सुनील, आकाश, निशांत अंकुश, अंशुल ने भी रिक्त पदों को प्राथमिकता पर भरने की मांग की है। उनका कहना है कि प्रशिक्षण लेने के के उपरांत भी वे सालों से नौकरी से वंचित है।
इससे उनके परिवार का गुजर बसर भी मुश्किल से हो पता है। उन्होंने आग्रह किया कि सुखु सरकार उनकी पीड़ा को समझे और जल्दी से उन्हें नौकरी का यथोचित अवसर प्रदान किया जाए।
Post Views: 1,267
























































Total Users : 112408
Total views : 169499