Search
Close this search box.

VIDEO: अनंत अबानी-राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी में मीडिया गेस्ट को स्पेशल ब्रेकफास्ट, गुजराती डिशों से सजी थी थाली

नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और CMD मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी आज यानी 1-3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में हो रहा है. इस समारोह में खेल जगत से लेकर फिल्म और तकनीक जगत तक के पॉपुलर दिग्गज शामिल होने वाले हैं. सभी खास पल को कैप्चर करने के लिए मीडिया गेस्ट भी वेन्यू तक पहुंचे हैं. इस दौरान मीडिया कर्मियों को ब्रेकफास्ट में खास गुजराती डिश भी दिया गया, जिसमें ढोकला, सैंडविच, फल, जलेबी, नमक पारा और जूस सहित कई पारंपरिक गुजराती व्यंजनों को परोसा गया. 

सोशल मीडिया पर मीडिया गेस्ट को परोसे गए पारंपरिक गुजराती व्यंजनों का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. यह वीडियो Viralbhayani द्वारा शेयर किया गया है. वीडियो कैप्शन में लिखा गया है कि ‘अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग फेस्टिव में सभी का ख्याल रखा गया है. मीडिया गेस्ट को कुछ इस तरह के ब्रेकफास्ट का बॉक्स दिया गया.’

अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी के लिए जामनगर पूरी तरह से सज गया है. समारोह में बॉलीवुड-हॉलीवुड कलाकारों सहित दुनियाभर के बड़े-बड़े बिजनेसमैन भी आ रहे हैं. अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, आमिर खान और रजनीकांत जैसी प्रसिद्ध भारतीय हस्तियां अपने परिवारों के साथ आगामी उत्सव की शोभा बढ़ाने के लिए पहुंच रहे हैं. इनके अलावा अजय देवगन, काजोल, सैफ अली खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, करण जौहर, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर  करिश्मा कपूर सहित कई सितारे शामिल होंगे.

VIDEO: अनंत अबानी-राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी में मीडिया गेस्ट को स्पेशल ब्रेकफास्ट, गुजराती डिशों से सजी थी थाली

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कार्यक्रम में मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग, मॉर्गन स्टेनली के सीईओ टेड पिक, माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स, डिज्नी के सीईओ बॉब इगर, ब्लैकरॉक के सीईओ लैरी फिंक, एडनॉक के सीईओ सुल्तान अहमद अल जाबेर और ईएल रोथ्सचाइल्ड के अध्यक्ष लिन फॉरेस्टर डी रोथ्सचाइल्ड शामिल हैं. इतना ही नहीं, रिहाना, शाहरुख खान, सलमान खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और कई अन्य हस्तियां पहले से ही जामनगर पहुंच चुके हैं. इसके अलावा, कई और वीआईपी जामनगर आएंगे, खासकर भारत और दुनियाभर के मनोरंजन और खेल जगत के लोग शामिल होंगे.

(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)

Tags: Anant Ambani, Anant Ambani Radhika Merchant Wedding Celebrations, Gujarat, Jamnagar News

Source link