Search
Close this search box.

NEET 2024: नीट परीक्षा का रिजल्ट कैसे बनता है? समान अंक होने पर किसे मिलेगी टॉप रैंक? सबकुछ जानें यहां

नई दिल्ली (NEET Tie Breaker Policy 2024). एनटीए ने नीट यूजी 2024 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. नीट यूजी परीक्षा 05 मई, 2024 को होगी. इसके लिए देश-विदेश में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे. नीट यूजी 2024 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम (Medical Entrance Exam) का रिजल्ट तैयार करना आसान नहीं होता है.

नीट यूजी रिजल्ट 14 जून, 2024 को जारी होने की संभावना है (NEET UG Result 2024). इस परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी शामिल होते हैं. ऐसे में इसका रिजल्ट तैयार करने में कई तरह की परेशानियां हो जाती हैं. इतने परीक्षार्थियों में एक-दो के समान अंक हासिल करने के मामले होना सामान्य बात है (NEET Exam). ऐसे में एनटीए नीट टाई ब्रेकर पॉलिसी के जरिए रिजल्ट और टॉप रैंक तैयार करता है. आप भी समझिए नीट टाई ब्रेकर पॉलिसी 2024.

NEET Tie Breaker Policy 2024: कंप्यूटर से होगा किस्मत का फैसला
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की NEET Tie Breaking New Rule के हिसाब से किसी कैंडिडेट को सिर्फ मार्क्स के आधार पर रैंक मिलती है. लेकिन रैंक क्या होगी, यह सिर्फ कैंडिडेट की मेहनत या परीक्षा में उसकी परफॉर्मेंस पर निर्भर नहीं करता है. नीट टाई ब्रेकर पॉलिसी 2024 (NEET Tie Breaker Policy 2024) में टेक्नोलॉजी की काफी अहम भूमिका रहेगी. नीट परीक्षा में दो अभ्यर्थियों के समान अंक हासिल करने पर उनकी किस्मत का फैसला कंप्यूटर करेगा.

NEET Tie Breaker Policy 2024: समान अंक वालों की रैंक कैसे तय होगी?
2 या ज्यादा स्टूडेंट्स के नीट परीक्षा में समान मार्क्स हासिल करने पर रैंक का फैसला करना आसान नहीं होता है. एनटीए के नए नियम के अनुसार, अगर मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम में मार्क्स या परसेंटाइल स्कोर बराबर है तो नीचे बताए गए तरीकों के हिसाब से रैंक निर्धारित की जाएगी-

1- NEET परीक्षा में जिस अभ्यर्थी को बायोलॉजी (बॉटनी और जूलॉजी) में ज्यादा नंबर मिलेंगे, उसे हायर रैंक अलॉट की जाएगी.

2- नीट यूजी 2024 परीक्षा में जो अभ्यर्थी केमिस्ट्री विषय में ज्यादा नंबर हासिल करेगा, उसे टॉप रैंक पर रहने का अवसर मिलेगा.

3- जो परीक्षार्थी फिजिक्स विषय में अन्य स्टूडेंट्स की तुलना में ज्यादा नंबर हासिल करेगा, उसकी रैंक भी ऊपर होगी.

4- इस साल कंप्यूटर या आईटी के इस्तेमाल से लकी ड्रॉ निकाला जाएगा. इसमें कोई मानवीय हस्तक्षेप नहीं होगा. इस ड्रॉ में कंप्यूटर जिसका भी नाम/ रोल नंबर सेलेक्ट करेगा, उसे हाई रैंक दे दी जाएगी.

ये भी पढ़ें:
क्या जून में होगी यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा? UPPRB ने किया फैक्ट चेक

मार्च में होगी बच्चों की मौज, खूब मिलेंगी छुट्टियां, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल

Tags: Entrance exams, NEET, Neet exam

Source link