दि हमीरपुर उपभोक्ता संरक्षण संगठन की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम कालिया की अध्यक्षता में हुई संपन्न

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- दि हमीरपुर उपभोक्ता संरक्षण संगठन जिला हमीरपुर की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम कालिया की अध्यक्षता में आज दिनांक 23.8.2025 को संपन्न हुई जिसका संचालन महासचिव मनोहर लाल कानूनगो ने किया । बैठक में निम्न मामलों पर विस्तृत चर्चा उपरांत प्रशासन व जिला अधिकारियों से अविलंब कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया।

 

प्राय यह देखने में आया है कि जिला भर में इस बार भारी से भारी बरसात हुई है जिससे अधिकांश सड़कों के किनारे की नालियां बंद हो गई है जिसके फलस्वरुप बरसात का सारा पानी सड़क पर वह रहा है जिससे जहां सड़कों को क्षति पहुंचती है वही उपभोक्ताओं को अपने वाहन चलाने में भी कठिनाई होती है ।

 

 

अतः सड़क के किनारे की नालियों की साफ-सफाई शीघ्र करवाने हेतु लोक निर्माण विभाग से अनुरोध किया जाता है ।

 

 

गांव भुआणा के लिए जो हमीरपुर से दिन में तीन वसै चलती थी वह अब बरसात में बंद कर दी गई है जिससे इस इलाका के लोगों को अपने गांव तक जाने में अत्यधिक कठिनाई का सामना करना पड़ता है अब बरसात समाप्त होने के कगार पर है तथा नियमित बस सेवा उपरोक्त गांव तक सुनिश्चित की जाए ।

 

 

 

बैठक में माननीय सदस्यों ने मांग उठाई कि जो लिंक रोड गांव भुआणा तक जाता है वह बहुत ही खराब हालत में है तथा बरसात में काफी जगह से लैंड स्लाइड हुई है ।अतः उस सड़क को शीघ्र बाहन चलाने योग्य बनाया जाए ।अधिशासी अभियंता pwd टौणीदेवी इस बारे आवश्यक कार्रवाई करने का कष्ट करें ।

 

 

अणुटियाला से सैशन हाउस तक जो लिंक रोड है उसमें अणुटियाला से बरसात के दिनों में रोड़ से अत्यधिक पानी उस रोड़ में आता है जिस कारण से सड़क पर बुजुर्गों महिलाओं व कालेज के छात्र छात्राऔ को चलने में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता है ।

 

 

अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग हमीरपुर इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करके मेन रोड के पानी को अलग पाइप डालकर मुख्य सड़क से आगे बनी नाली के साथ जोड़ा जाए ताकि इस रोड पर बने निजी घरों को व यहां से जाने वाले लोगों को कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े ।

 

 

संगठन के ध्यान में यह बात लाई गई है कि मृदुल चौक से ऊपर उपायुक्त आवास के नीचे कुछ ट्रकों वाले गंदगी फैंकते हैं जिस कारण नाले में हमेशा गंदगी पसरी रहती है ।अतः वहां पर किसी भी प्रकार की गंदगी फैंकने पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया जाए ।

 

 

डुगघा स्कूल के पास जो स्पीड ब्रेकर लगाए गए हैं वह बहुत ही तीखे हैं जिससे बाहनों को चलाने में उपभोक्ताओं को बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है । अतः यातायात को सुचारु रुप से चलाने के लिए इन्हें थोड़ा स्मूथ बनाया जाए

 

 

हीरा नगर चौक पर एक पुलिस कर्मचारी तैनात किया जाए क्योंकि वहां प्रतिदिन अप्रिय घटनाएं हो रही है । पुलिस प्रशासन एक पुलिस सिपाही या होमगार्ड के कर्मचारी की तैनाती करने का कष्ट करें ।

 

 

उपरोक्त बैठक में सर्व एस के कौड़ा, हेमराज शर्मा, संतोष पटियाल,रोशन लाल पटियाल ,पी एन शर्मा, भागमल गुलेरिया,के सी गौतम, बलवीर पटियाल, विपन शर्मा अनिरुद्ध डोगरा व अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे ।