Search
Close this search box.

वैशाली के महनार में पंचायत का तुगलकी फरमान, चार बच्चों की मां का सिर मुंडवाया-Talibani decree of Panchayat in Mahnar Vaishali district-On orders of mukhiya 4 children mother head was shaved – News18 हिंदी

हाजीपुर. वैशाली जिले के महनार में चार बच्चों की मां का वार्ड पार्षद के पति और सास ने हाथ पैर बांधकर सिर मुड़वा दिया. विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट की गई. घटना की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है. इस घटना के बाद महिला ने बवाल शुरू किया तो गुरुवार की रात वार्ड पार्षद के पति ने पंचायत बुलाई. स्थानीय लोगों के जुटान और शोरगुल से इसकी भनक पुलिस को लग गई. घटना की सूचना पाकर देर रात पंचायत के दौरान पुलिस पहुंची इसी दौरान लोग इधर-उधर भागने लगे. पुलिस ने महिला को अपने कब्जे में ले लिया है और उसके पति को हिरासत में लेकर थाने ले आई.

घटना महनार थाना क्षेत्र के देशराजपुर वार्ड संख्या 25 की है. महिला राम दयाल राम की पत्नी है, जिसकी शादी 14 साल पहले हुई थी. महिला ने बताया कि घर में पारिवारिक विवाद होता रहता था और इसको लेकर वे घर छोड़कर काम करने चली गई थी. इधर, महिला के परिजनों ने अपने घर लाया और मामला को समझौता करने के बजाय भरी पंचायत में वार्ड पार्षद पति दीपक कुमार ने तालीबानी फरमान जारी कर दिया और महिला का हाथ पैर बांधकर सिर के बाल मुंडवा दी गई.

घटना के बाद से वार्ड पार्षद का पति फरार है. इस संबंध में पूछे जाने पर महनार थाना अध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि महिला और उसके पति को थाना पर लाया गया है. घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है. महिला द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त होते ही प्राथमिक दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

Tags: Bihar News, Hajipur news, Vaishali news

Source link