लंबलू–डुगली सड़क मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध

लंबलू/हमीरपुर :-   शाम लगभग 6:00 बजे लंबलू में खेनेऊ पुल और आईटीआई के बीच वाली पहाड़ी से भारी लहासा गिर गया। इस कारण लंबलू–डुगली सड़क मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है। मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है।

स्थानीय प्रशासन एवं संबंधित विभाग को सूचित कर दिया गया है। सड़क को जल्द खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं। आम जनता से अनुरोध है कि मार्ग सुचारू होने तक इस सड़क का उपयोग न करें तथा वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करें।