राज राजेश्वरी कालेज में धूमधाम से मनाया गया बार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह 

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-   राज राजेश्वरी कालेज शिक्षा महाविद्यालय भोटा, हमीरपुर में बार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह 2024-2025 का आयोजन किया गया। इस कार्यकम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि रजिन्द्र कुमार गौतम (एस. डी. एम. बड़सर), व विशेष अतिथि कर्नल (रिटायरड)  ए. एस. अत्री वाईस चेयरमैन एक्स सर्विस कॉर्पोरेशन, हमीरपुर, नायब तहसीलदार भोटा जोगिन्द्र शर्मा जी रहे।

 

 

इनके अतिरिक्त  देवराज वर्मा,  एस के ठाकुर.  डैनी जसवाल,  सतीश शर्मा,  पवन धीमान,  जुगल किशोर,  गोगी.  मति शशि शर्मा भी कार्यकम में उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से समारोह को यादगार बना दिया। कार्यक्रम का आगाज मुख्यतिथि ने दीप प्रज्जवलन के साथ किया ।

 

मुख्य अतिथि ने मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरित किये। उन्होने कहा कि आज के जीवन में हर क्षेत्र में प्रतियोगिता का जमाना है इसलिए छात्र कभी असफल भी हो जाएं तो वे घवराएं नहीं बल्कि दो गुनी मेहनत करके आगे बढ़ने का प्रयास करें। उन्होने अविभावकों से भी अनुरोध किया वे बच्चों पर अनावश्यक दबाब न बनाएं बल्कि बच्चे को उसकी रूचि के मुताबिक क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें।

 

इस दौरान राज राजेश्वरी एजुकेशन सोसाईटी के चेयरमैन मनजीत सिंह ने पुरस्कार पाने वाले छात्रों को बधाई दी तथा छात्रों के बेहतर भविष्य की कामना की तथा कहा कि छात्र समाज में सदभावना और भाईचारा बढ़ाने की दिशा में अपना बहुमूल्य योगदान देने के लिए हमेशा तत्पर रहें।

 

 

इस कार्यकम में कालेज कमेटी की अध्यक्षा श्रीमति अरविन्दर कौर रानी, सकेटरी  कुलबीर सिंह, निक्का राम शर्मा भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रिंसीपल डा. राज कुमार धीमान ने मुख्यतिथि का स्वागत किया, व कालेज की बार्षिक गतिविधियों पर आधारित रिर्पार्ट पेश की। इस अवसर पर कॉलेज का स्टाफ भी उपस्थित रहा।

 

इस कार्यक्रम में बर्ष (2024-2025) में हुए किया कलापों में प्रथम व द्वितिय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।