रैकेट की गूंज से गूंजेगा हमीरपुर – 31 अगस्त से जिला टेबल टेनिस टूर्नामेंट

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   खेल प्रतिभाओं को निखारने और युवाओं में खेलों के प्रति उत्साह जगाने के उद्देश्य से हमीरपुर जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन आगामी 31 अगस्त 2025, रविवार को ओपन जिला टेबल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन करने जा रहा है।

 

 

प्रतियोगिता का शुभारंभ सुबह 9:00 बजे हिम अकादमी पब्लिक स्कूल, विकास नगर, हमीरपुर में किया जाएगा। टूर्नामेंट में अंडर-11, अंडर-13, अंडर-15 और अंडर-17 वर्गों के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। प्रत्येक इवेंट की प्रविष्टि शुल्क 300 रुपये रखी गई है।

 

आयोजन समिति के अध्यक्ष इंजीनियर पंकज लखनपाल, सीनियर प्रेसीडेंट पूजा ढटवालिया, सचिव विशाल अरविंद ढटवालिया और कोषाध्यक्ष भानु पराशर ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि इस टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य जिले में टेबल टेनिस खेल को नई दिशा देना और खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धा का बेहतर मंच उपलब्ध कराना है।

 

 

उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ न केवल खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को बढ़ाती हैं, बल्कि उन्हें राज्य और राष्ट्रीय स्तर की चुनौतियों के लिए भी तैयार करती हैं। आयोजन के दौरान जिले के कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा।

 

कार्यक्रम में संरक्षक डॉ. चंदन भारद्वाज, एग्जीक्यूटिव मेंबर पीयूष शर्मा और कमल शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। टूर्नामेंट से जुड़ी अधिक जानकारी और प्रविष्टि के लिए खिलाड़ी सचिव विशाल अरविंद ढटवालिया (मो. 94180-12354) से संपर्क कर सकते हैं।

 

समापन समारोह भी उसी दिन आयोजित किया जाएगा, जिसमें विजेताओं को सम्मानित कर उनकी उपलब्धियों को सराहा जाएगा।

 

यह टूर्नामेंट हमीरपुर में खेल भावना को नई ऊर्जा प्रदान करने के साथ-साथ उभरते खिलाड़ियों को बेहतर अवसर उपलब्ध कराने में मील का पत्थर साबित होगा।