





हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- भारतीय जनता पार्टी की नेत्री उषा बिरला ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि यह कार्यक्रम करोड़ों देशवासियों को सकारात्मक सोच और राष्ट्र निर्माण की दिशा में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करता है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान कई महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश डाला, जिनमें प्रमुख बिंदु रहे:


प्राकृतिक आपदाएँ और राहत कार्य – बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित राज्यों के प्रति संवेदना व्यक्त की तथा एनडीआरएफ और सुरक्षा बलों द्वारा की गई सराहनीय तकनीकी मदद की प्रशंसा की।



खेलों को बढ़ावा – पुलवामा में डे-नाईट क्रिकेट मैच और श्रीनगर की डल झील में खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल का उल्लेख किया।
प्रतिभा सेतु पोर्टल – UPSC में असफल लेकिन प्रतिभावान युवाओं को निजी क्षेत्र में अवसर उपलब्ध कराने वाली इस पहल की चर्चा की।

सौर ऊर्जा से सशक्तिकरण – बिहार की ‘सोलर दीदी’ देवकी की मिसाल दी, जिन्होंने सोलर पंप से गांव में कृषि क्रांति की शुरुआत की।
शहीदों को नमन – जितेंद्र सिंह राठौड़ जैसे देशभक्त नागरिक की पहल का उल्लेख किया, जिन्होंने शहीदों के इतिहास और उनकी स्मृतियों को संजोने का कार्य किया।
भारतीय संस्कृति का वैश्विक प्रसार – इटली, कनाडा और रूस में भारतीय संस्कृति व रामायण से जुड़े आयोजनों का ज़िक्र किया।
वोकल फॉर लोकल और स्वच्छता – आगामी त्योहारों में स्वदेशी उत्पादों के उपयोग और स्वच्छता पर बल दिया।

उषा बिरला ने कहा कि मन की बात देशवासियों की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है और इससे समाज में सकारात्मकता, राष्ट्रभक्ति और जनभागीदारी की नई ऊर्जा पैदा होती है।




















































Total Users : 111682
Total views : 168355