अनुराग ठाकुर 3 और 4 सितंबर को हमीरपुर में: राकेश ठाकुर

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर की अध्यक्षता में, संगठनात्मक गतिविधियों और जिला कार्यसमिति की प्रथम बैठक की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए, आज भाजपा जिला कार्यकारिणी पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।
जिला कार्यसमिति की बैठक 16 सितंबर 2025 के लिए पुनर्निर्धारित
इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिला कार्यसमिति की बैठक, जो पहले 4 सितंबर 2025 को निर्धारित थी, अब 16 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। यह निर्णय हमीरपुर और पूरे हिमाचल प्रदेश में प्रतिकूल मौसम की स्थिति को देखते हुए लिया गया है, ताकि पार्टी कार्यकर्ताओं की सुरक्षा और सुविधा से किसी भी कीमत पर समझौता न हो।
उन्होंने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर अनुराग ठाकुर 04 सितम्बर को जिला में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का द्वारा करेंगे और प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगे। इससे पहले वह बुधवार, 3 सितंबर 2025 को शाम 5:00 बजे हमीरपुर में जिला मीडियाकर्मियों के सम्मुख एक प्रेस वार्ता को भी सम्बोधित करेंगे।
जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर ने जानकारी दी कि 16-सितंबर को पुनर्निर्धारित जिला कार्यसमिति बैठक में प्रमुख संगठनात्मक मामलों पर विचार-विमर्श किया जाएगा और आगामी महीनों के लिए जिला-स्तरीय कार्य योजनाओं को अंतिम रूप दिया जाएगा।