



शिमला/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिमाचल इस समय क़ुदरत के अकल्पनीय कहर का प्रहार झेल रहा है।
लेकिन मेरा दिल, हमारे पड़ोसी राज्यों-पंजाब, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के भाई-बहनों के साथ भी उसी शिद्दत के साथ ग़मगीन है – जो बाढ़ और बादल फटने जैसी घटनाओं के कारण भारी तबाही से जूझ रहे हैं।
हमारा दर्द साझा है।
हमारी पीड़ा समान है।



इसीलिए ज़रूरी है कि हम सब इस चुनौतीपूर्ण समय में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हों।
इन आपदाओं के सही कारणों की खोज में तेज़ी से काम करें।
दीर्घकालिक और स्थायी समाधान तलाशें।
केंद्र से न्यायोचित और पर्याप्त आर्थिक सहायता की माँग करें।



इस संकट में हमारी सबसे बड़ी ताक़त हमारी एकजुटता है।
हिमाचल पंजाब, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के साथ खड़ा है।
हम मिलकर दुख सह रहे हैं। हम मिलकर फिर से अपना भविष्य संवारेंगे।
Post Views: 194

















Total Users : 115083
Total views : 173693