





हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- निस्वार्थ भाव सेवा संगठन की राज्य कार्यकारिणी सदस्य जमुना देवी और हमीरपुर से लेडी प्रेसिडेंट सुनीत ने आज चबूतरा में महिलाओं के लिए उचित कपड़ों और रोज मरा की जरूरतों वाला समान का बंदोबस्त करके उन्हें वितरण किया।

शाम को जमुना के माध्यम से भी बची हुई महिलाओं के लिए रोजमर्रा की जरूरत की चीज माया कराई गई डॉक्टर सुरेंद्र सिंह डोगरा ने वहां पर सभी को फर्स्ट एड किट के तौर पर दवाइयां भी और सबसे ज्यादा प्रभावित हुए एक परिवार जिनके नाम सुनील है जो कि रोज बिहारी मजदूरी का काम करते हैं।


जिनके मकान भी पूरी तरह सतिग्रस्त हो गया है उनको भी फौरी मदद मौके पर ही दी ताकि उनके छोटे-छोटे बच्चे हैं उनके लिए वह अपना बहन कर सकें आगे भी फंड रेज़ करके सभी इलाके में क्षतिग्रस्त और आपदाग्रस्त परिवारों के लिए सहयोग किया जाएगा।



बराबरी में सबको एक समान राशि का कुछ ना कुछ इंतजाम किया जाएगा जैसे ही फंड रेंज होगा इसका वितरण सुचारू रूप से किया जाएगा।






















































Total Users : 112402
Total views : 169492