





हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- निस्वार्थ भाव सेवा संगठन की टीम जिसमें सुनील कुमार सैंडल, निशांत शामा, यूथ उपाध्यक्ष हमीरपुर एवं राज्य कार्यकारिणी सदस्य जमुना देवी के साथ डॉक्टर सुरेंद्र सिंह डोगरा मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन अध्यक्ष, निशांत शामा युथ उपाअध्यक्ष,जीत ,बलवंत ने आज चौथे दिन दिन राहत सामग्री वितरित की, जिसमें 10 प्रभावित परिवारों के बच्चों को रोजमर्रा की चीजें, कपड़े, जूते-चप्पल आदि प्रदान किए और प्रभावित क्षेत्र का भी दौरा किया।

और पुरा ज़ीरो ग्राउंड रिपोर्ट ली लोगों के साथ दुःख साँझा किया और उनको पूर्ण आश्वाशन दिया की उनकी पूरी मदद की जायेगी।



Post Views: 276
























































Total Users : 112404
Total views : 169494