





हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :– आदर्श पब्लिक स्कूल व चाणक्य द गुरु के होनहार छात्र अनीमेष बत्ता ने हिमाचल प्रदेश विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) की 10वीं कक्षा की परीक्षा में पुनर्मूल्यांकन के बाद 9वाँ स्थान प्राप्त कर संस्थान और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

अनीमेष की यह सफलता उनकी मेहनत, लगन और सही मार्गदर्शन का परिणाम है। यह उपलब्धि यह भी दर्शाती है कि आदर्श स्कूल व चाणक्य द गुरु विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शिक्षा और मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए सदैव समर्पित है।



इस अवसर पर आदर्श स्कूल के चेयरमैन व चाणक्य द गुरु के सीईओ डॉ. नवनीत शर्मा ने कहा, “अनीमेष ने साबित कर दिया कि सही दिशा और दृढ़ निश्चय से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।



हमें उन पर गर्व है और हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। उसकी इस उपलब्धि के लिए वह, उसके माता पिता व शिक्षक बधाई के पात्र हैं ।”






















































Total Users : 111683
Total views : 168357