अ. भा. वि. प. ने मानवता की सेवा को सर्वोपरि मानते हुए, आपदा प्रभावित परिवारों की सहायता का उठाया बीड़ा 

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-   हमीरपुर ज़िले में आई हालिया प्राकृतिक आपदा ने अनेक परिवारों को गहरे संकट में डाल दिया है। इस कठिन समय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, जिला हमीरपुर इकाई ने मानवता की सेवा को सर्वोपरि मानते हुए आगे बढ़कर आपदा प्रभावित परिवारों की सहायता का बीड़ा उठाया।

 

आज चबूतरा में परिषद कार्यकर्ताओं द्वारा राशन व अन्य दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुएँ एकत्रित कर पीड़ित परिवारों तक पहुँचाने की पहल की गई।

 

एबीवीपी इकाई सचिव तुषार ने बताया कि –

जब हमने समाज के लोगों से प्रभावित परिवारों के लिए सहयोग का आह्वान किया, तो जनमानस ने बढ़-चढ़कर योगदान दिया। कई घरों से लोग स्वयं आगे आए और राशन, कपड़े, आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई। यह दिखाता है कि संकट के समय समाज एकजुट होकर खड़ा होता है।”

 

 

विभाग संयोजक भवानी ठाकुर ने कहा कि –

 

विद्यार्थी परिषद हमेशा समाज के साथ खड़ी रही है और आगे भी रहेगी। चाहे शिक्षा का प्रश्न हो या प्राकृतिक आपदा से उपजा संकट – परिषद प्रत्येक वर्ग की समस्याओं के समाधान के लिए कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करती रही है। आज का यह सहयोग केवल राहत सामग्री नहीं, बल्कि पीड़ित परिवारों के लिए जीवन में उम्मीद की नई किरण है।”

 

 

इस सेवा कार्य में एबीवीपी हमीरपुर के कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर लोगों से सहयोग प्राप्त किया और तत्पश्चात प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री पहुँचाने की व्यवस्था की।

 

लोगों की सराहना

विद्यार्थी परिषद के इस मानवीय प्रयास को समाज ने भी खुले दिल से सराहा। गाँव के बुज़ुर्गों, महिलाओं और युवाओं ने परिषद कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि –

“आज जब लोग अपने घरों को सँभालने में व्यस्त हैं, उस समय विद्यार्थी परिषद ने पूरे समाज को जोड़कर राहत पहुँचाई है।”

“विद्यार्थियों का यह समर्पण भाव हम सबके लिए प्रेरणादायी है। यह संगठन केवल आंदोलन तक सीमित नहीं, बल्कि सेवा कार्यों में भी अग्रणी है।”

“संकट की घड़ी में ऐसे युवाओं का आगे आना समाज को नई उम्मीद देता है।”

 

लोगों की इस सराहना ने परिषद कार्यकर्ताओं का उत्साह और भी बढ़ा दिया।

 

 

 

विद्यार्थी परिषद का यह प्रयास केवल राहत तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज को यह संदेश भी देता है कि –

 

संकट की घड़ी में विद्यार्थी परिषद सदैव समाज का प्रहरी बनकर खड़ी है।

 

जब-जब समाज पर आपदा आती है, विद्यार्थी परिषद अपने कार्यकर्ताओं की निस्वार्थ सेवा भावना से हर मोर्चे पर सहायता के लिए तैयार रहती है।

 

 

यह सेवा कार्य पीड़ित परिवारों के लिए संबल बनेगा और समाज में एकजुटता की मिसाल प्रस्तुत करेगा।