





हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- आम लोगों को अल्प अवधि के विभिन्न प्रशिक्षण कोर्स करवाने के क्रम में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) हमीरपुर महिलाओं को आभूषण बनाने का प्रशिक्षण प्रदान करने जा रहा है।
शुक्रवार को मट्टनसिद्ध स्थित आरसेटी के परिसर में
प्रशिक्षण शिविर आरंभ हुआ। जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक डॉ. ठाकुर भगत नेगी ने इस 14 दिवसीय शिविर का शुभारंभ किया।



इस अवसर पर प्रतिभागी महिलाओं को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि आरसेटी से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद कोई भी व्यक्ति अपना उद्यम या कारोबार स्थापित कर सकता है। इसमें उद्योग विभाग भी अपनी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से मदद कर सकता है। महिलाओं को भी इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए।



इस अवसर पर आरसेटी के निदेशक अजय कतना ने मुख्य अतिथि, अन्य अतिथियों तथा सभी प्रतिभागी महिलाओं का स्वागत किया तथा संस्थान के विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों एवं उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 18 सितंबर तक चलने वाले इस शिविर की प्रतिभागी महिलाओं को खाने, रहने, वर्दी, स्टेशनरी और अन्य सामग्री एवं सुविधाएं निशुल्क मुहैया करवाई जाएंगी।
शिविर के शुभारंभ अवसर पर वित्तीय साक्षरता सलाहकार जीसी भट्टी, जिला उद्योग केंद्र के आर्थिक अन्वेषक प्रवेश कुमार, आरसेटी के फैकल्टी मैंबर संजय हरनोट, ट्रेनर सीमा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।






















































Total Users : 112408
Total views : 169499