





हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मिशन शक्ति के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए चलाए जा रहे दस दिवसीय विशेष जागरुकता अभियान के तहत शुक्रवार को ग्राम पंचायत उहल में एक शिविर आयोजित किया गया।

इस शिविर में मिशन शक्ति की जिला समन्वयक कल्पना ठाकुर ने महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना तथा इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना और कई अन्य योजनाओं के बारे में जागरुक किया।



इस मौके पर जेंडर स्पेशलिस्ट वंदना ठाकुर ने महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में जागरुक किया। उन्होंने बताया कि अगर मासिक धर्म के दौरान महिलाएं और किशोरियां अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें तो वे कई गंभीर बीमारियों से बच सकती हैं।



उन्होंनें कहा कि सभी महिलाओं और किशोरियों को इसका विशेष ध्यान रखना चाहिए। वंदना ठाकुर ने महिलाओं से संबंधित कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी साझा कीं।






















































Total Users : 111682
Total views : 168355