





हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- घलं जड़ी के नजदीक धनगोटा लोहाखरिया में मोहिंदर् सिंह का मकान खतरे की जद पर अभी तक नही मिली कोई राहत, निस्वार्थ भाव सेवा संगठन ने पहुँच कर लिया जायजा।
आज सुजानपुर क्षेत्र विधानसभा में गांव धनगोटा लोहरियाँ मे मोहिंदर् सिंह का मकान गत दिनों पहले हुई भारी बारिश के कारण पूरी तरह खतरे की जद् पे आ गया है और वहां पर निस्वार्थ भाव सेवा संगठन के सदस्य रजनीश मिंटू कुलवंत सुनील कुमार सांडिल अनिकेत गुलरिया दीपक डोगरा के साथ मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर सुरेंद्र सिंह डोगरा ने पहुंचकर खतरे भरे मकान का और आपदाग्रस्त परिवार का दुख सांझा किया और साथ में आर्थिक मदद देखकर उनको आगे भी और मदद मुहैया करवाने का आश्वासन दिया फिलहालमदद दी गई है।


और प्रशासन से भी अपील करी है कि यहां पर भी जो है मदद पंचायत के माध्यम से की जाए और डंगे को बनाने में है यथासंभव एम सहायता मोहिंदर् सिंह की मदद की जाए जय हिंद जय हिमाचल

























































Total Users : 112408
Total views : 169499