





हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- प्रयास संस्था हिमाचल प्रदेश के विभिन जिलों मे घर द्वार पर जनता को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाए उपलबद्ध करवा रही है । पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से पाँचवी बार के सांसद अनुराग सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में समाजिक संस्था प्रयास द्वारा जन कल्याणकारी योजना अस्पताल – सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के माध्यम से प्रतिदिन लोगों को घर द्वार पर निशुल्क स्वास्थ्य सुविधायों का उपलब्ध करवा रही है

जनकल्याण के कार्यों को बढ़ाते हुए “प्रयास संस्था द्वारा जरूरतमंद मरीजों के लिए नि:शुल्क ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और व्हीलचेयर उपलब्ध करवाई जा रही है, ताकि उन्हें समय पर सहायता मिल सके और उनका जीवन थोड़ा आसान हो सके।”
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाने की मुहिम के तहत यह उपकरण हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में वितरित किए जा चुके हैं । ये उपकरण विशेष रूप से उन मरीजों के लिए लाभकारी हैं जिन्हें घर पर ऑक्सीजन सपोर्ट की आवश्यकता होती है। हैं।
इस सेवा का उद्देश्य उन लोगों की मदद करना है जिन्हें सांस लेने में कठिनाई हो रही है, और जो अस्पतालों या महंगे उपकरणों तक पहुंच नहीं बना पा रहे हैं।
संस्था के संयोजक संजीव राजपूत जी ने बताया की “हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी व्यक्ति की जान केवल इसलिए न जाए क्योंकि उसके पास समय पर ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं हो पाई। यह पहल सांसद अनुराग सिंह ठाकुर की मानवता की सेवा के प्रति नेक सोच का उदाहरण है।”
संस्था अभी तक लगभग 30 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बिभिन मरीजों के लिए वितरित कर चुकी है । प्रयास संस्था ने 08 सितंबर को भी अवाहदेवी कार्यालय से ग्राम पंचायत राजपुरा, गाँव संगीरठी, डाकघर नोआ, तहसील सदर, विधानसभा क्षेत्र श्री नैना देवी जी, जिला बिलासपुर में सांस की बीमारी से पीड़ित मरीज़ विश्वनाथ को उनके परिजनों (नवीन कुमार पुत्र धर्मपाल) के माध्यम से निःशुल्क ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर प्रदान किया ।
यह सेवा पूरी तरह से निःशुल्क है, और जरूरतमंद लोग ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की मांग कर सकते हैं। उपकरण के उपयोग के संबंध में पूरी तकनीकी सहायता भी प्रदान की जाती है।
संस्था के संयोजक संजीव राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया की अगर किसी मरीज को इन उपकरणों की जरूरत हो तो डॉक्टर की प्रिस्क्रीप्शन दिखा कर व अन्य जरूरी कागज दिखा कर प्रयास संस्था के अवाहदेवी स्थित कार्यालय मे संपर्क करके प्राप्त कर सकते है ।
Post Views: 191
























































Total Users : 112408
Total views : 169499