





हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- निस्वार्थ भाव सेवा संगठन की टीम ने अपनी निरंतर मुहिम के तहत एक और दुर्गम स्थान पर सेवा कार्य किया। इसमें निस्वार्थ भाव सेवा संगठन के सदस्य पूर्व प्रधान रंजन शर्मा, जिन्हें दई दा नौन प्रधान के नाम से जाना जाता है, ने एक जरूरतमंद परिवार रोशन लाल सुपुत्र जुल्फि राम की मदद की, जो गाँव अंदरेली रांगडियां में रहते हैं।

वे खच्चर घोड़े के साथ दिहाड़ी मजदूरी करते थे, लेकिन अब स्वास्थ्य खराब रहने के कारण दिहाड़ी मजदूरी नहीं कर पाते हैं। उनकी गौशाला पीपल के पेड़ गिरने से खतरे में थी और कुछ हिस्सा ध्वस्त भी हो चुका है जब की समय रहते सभी पशुओं को सुरक्षित निकाल लिया गया।


निस्वार्थ भाव सेवा संगठन के साथ डॉक्टर सुरेंद्र सिंह डोगरा, मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष, ने वहां पहुंचकर अपनी नेक कमाई से आर्थिक मदद पहुंचाई और आगे भी सहायता करने का आश्वासन दिया।



निस्वार्थ भाव सेवा संगठन के सदस्य रंजन शर्मा जी का बहुत-बहुत धन्यवाद और रोशन लाल सुपुत्र जुल्फीराम ने भी निस्वार्थ भाव सेवा संगठन और डॉ सुरेंद्र सिंह डोगरा का आभार व्यक्त किया।






















































Total Users : 111686
Total views : 168362