





हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- वर्ष 2025-26 के लिए प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के एससी, एसटी, ओबीसी, ईबीई और डीएनटी वर्ग के विद्यार्थियों से 30 सितंबर तक नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक डॉ. मोही राम चौहान ने बताया कि 30 सितंबर तक प्राप्त ऑनलाइन आवेदनों की पाठशाला स्तर पर सत्यापन और त्रुटिपूर्ण आवेदनों के पुनः सत्यापन की प्रक्रिया 16 अक्तूबर तक पूरी की जानी है।


उन्होंने जिला के सभी राजकीय और प्राइवेट वरिष्ठ माध्यमिक और उच्च पाठशालाओं के प्रधानाचार्यों तथा मुख्यध्यापकों को निर्देश दिए हैं कि वे पुनः सत्यापन की प्रक्रिया 14 अक्तूबर तक हर हाल में पूरा कर लें, ताकि अंतिम समय में किसी भी तरह की दिक्कत न हो।



उपनिदेशक ने कहा कि यदि किसी पाठशाला का छात्रवृत्ति का मामला पाठशाला स्तर पर लंबित रहता है या पुनः सत्यापित नहीं होता है अथवा कोई अन्य त्रुटि पाई जाती है तो उस संस्थान के प्रमुख एवं छात्रवृत्ति प्रभारी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।






















































Total Users : 111683
Total views : 168357