निस्वार्थ भाव सेवा संगठन की टीम, आपदाग्रस्त लोगों की कर रही सहायता: डाॅ. सुरेंद्र सिंह डोगरा

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-   निस्वार्थ भाव सेवा संगठन की टीम ने हमीरपुर जिले के स्यूनी गांव के आपदाग्रस्त परिवार  प्रकाश और  केशो देवी से मुलाकात की, जिन्हें अस्थायी रूप से सामुदायिक भवन अणु हमीरपुर में ठहराया गया है।

 

 

लेकिन अभी तक उन्हें कोई राहत नहीं मिली है और उनका कहना है कि अभी तक शासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। प्रकाश जी कपड़े सिलाई का काम करते जबकि उनकी धर्म पत्नी लकवा रोग से ग्रसित है जो पूरी तरह से असमर्थ हैं।

 

 

किसी भी काम को करने में, इनकी चार बेटियाँ हैं जिनकी शादी हो चुकी है अब. बृद्धा अवस्था में काम काज इतना नहीं हो पाता है जिसके चलते अब आर्थिक रूप से भी कमजोर हो गए हैं अपर से बारिशों के चलते पूरी उमर की कमाई से बनाया हुआ घर भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया,हां, इतना जरूर हुआ है कि प्रशासन ने आकर उन्हें अस्थायी तौर पर अणु सामुदायिक भवन में ठहराया गया है।

 

 

और पटवारी के द्वारा जायजा लिया गया है, लेकिन उनके हुए नुकसान और उनकी आर्थिक तौर पर अभी तक कोई मदद नहीं की गई है।

 

जिस के लिए आज मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर सुरेंद्र सिंह डोगरा और निस्वार्थ भाव सेवा संगठन के राज्य कार्यकारिणी सदस्य अनूप कुमार सदस्य  विक्रांत ठाकुर रंगीला राम इन सभी ने आपदा ग्रसित परिवार के साथ उनका नुकसान जाना और उनकी हर तरह की मदद मुहिया करवाने का आश्वासन दिया