





हमीरपुर/शहर :- विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर के अंतर्गत डांग क्वाली के निकट लाइनों के आस-पास पेड़ों की काट-छांट के कार्य के चलते 14 सितंबर को वार्ड नंबर-7, फॉरेस्ट कॉलोनी, गांधी चौक, अप्पर बाजार, नादौन चौक, ठाकुर नर्सिंग होम तथा आस-पास के क्षेत्रों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
सहायक अभियंता सौरभ राय ने बताया कि पहले यह कार्य 3 अगस्त को किया जाना था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से यह संभव नहीं हो पाया था।


14 सितंबर को भी मौसम खराब रहने की स्थिति में यह कार्य 21 सितंबर को किया जाएगा। उन्होंने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।



Post Views: 226






















































Total Users : 111682
Total views : 168355