



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हमीरपुर जिले के अवाहदेवी क्षेत्र में National Highways Authority of India द्वारा किये गए निर्माण कार्यों की कथित लापरवाही को लेकर प्रभावित परिवारों की कठिनाइयाँ सामने आई हैं।
ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल में भारी कमी, स्वास्थ्य पर गहरा असर : डाॅ. सुरेंद्र सिंह डोगरा



आज सत्याग्रह स्थल पर विधायक चंद्रशेखर से मिलने पहुंचे Dr. सुरेंद्र सिंह डोगरा, जो कि HMOA हमीरपुर के अध्यक्ष हैं , ने विधायक से हाल-चाल पूछा ,स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी ली।




Dr. डोगरा ने बताया कि विधायक चंद्रशेखर का ब्लड प्रेशर सामान्य से काफी कम है, और शुगर लेवल भी नॉर्मल से नीचे है।

Dr. डोगरा ने यह भी बताया कि जो कदम विधायक चंद्रशेखर ने उठाये हैं, वे जनहित में हैं, क्योंकि NHAI द्वारा काम करने वाली कंपनी की लापरवाही के कारण कई परिवारों के घर उजड़ गए हैं।


उन्होंने कहा कि प्रभावितों की समस्या सिर्फ वस्तुस्थिति की नहीं, बल्कि उनकी ज़िंदगी जुड़ी है, और विधायक का ये कदम सराहनीय है।

















Total Users : 115054
Total views : 173648