





हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- राज राजेश्वरी शिक्षा महाविद्यालय भोटा, हमीरपुर में हिन्दी पखवाड़ा के अन्तर्गत हिन्दी दिवस मनाया गया, इस सन्दर्भ में महाविद्यालय में कवि सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम का समन्वयन डाॅÛ मुनीष कुमार ने किया और श्रीमति सुनीता दत्ता द्वारा दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का आगाज किया।
छात्रों ने हरिवंशराय बच्चन, सुभद्रा कुमारी चैहान, कबीर दास, तुलसी दास, महादेवी वर्मा, माखन लाल चतुर्वेदी तथा शिवमंगल सिंह सुमन जैसे महान कवियांे की कविताओं का गान व व्याख्यान किया। इस कार्यक्रम में प्राध्यापकों ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया और हिन्दी दिवस को यादगार बनाने में अपनी भागीदारी पेश की।


इस व्याख्यान के पश्चात अजय कुमार जी ने इस आयोजन के लिए सहायक प्रोफेसर डाॅÛ मुनीष कुमार जी व प्रतिभागियों का धन्यवाद किया। इस उपलक्ष्य पर सभी डीÛ एलÛ एडÛ तथा बीÛ ए Û के सभी छात्र व संपूर्ण स्टाॅफ उपस्थित रहा।

























































Total Users : 112403
Total views : 169493