





हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला द्वारा जुलाई माह में ली गई बीÛ एडÛ की द्धितीय सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। राज राजेश्वरी काॅलेज आॅफ एजुकेशन, भोटा का परीक्षा परिणाम शत् प्रतिशत रहा।

द्धितीय सेमेस्टर में कोमल ने 350 में से 277 अंक (79‐14 प्रतिशत) लेकर प्रथम स्थान, पूनम शर्मा ने 273 (78‐00 प्रतिशत अंक) लेकर दूसरा स्थान तथा पूनम कुमारी व वैशाली ढडवालिया ने 266 (76‐00प्रतिशत अंक) लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया ।



काॅलेज प्रबंधन समिति के चेयरमैन मनजीत सिंह, सेकरेट्री कुलवीर सिंह ठाकुर, काॅलेज प्राचार्य डाÛ राज कुमार धीमान व काॅलेज के समस्त स्टाॅफ ने काॅलेज का परिणाम सौ फीसदी रहने पर सबको बधाई दी तथा पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहने वाले छात्र व छात्राओं को भी शुभकामनाएं दीं।



Post Views: 245






















































Total Users : 111686
Total views : 168362