आपदा के दौर में हम सरकार व प्रशासन हर समय उपलब्ध रणजीत सिँह

 

 

सोमबार को सुजानपुर के विधायक कै रणजीत सिंह ने ग्राम पंचायत धमड़ियाना में विधायक कैप्टन रणजीत सिंह ने CSC केंद्र व मुख्य मार्ग से संजय कुमार के घर तक सड़क का लोकार्पण कर स्थानीय पंचायत व जनता को सोम्पा।

ग्राम पंचायत धमड़ियाना में विधायक कैप्टन रणजीत सिंह ने किया CSC केंद्र व सड़क का लोकार्पण।

विधायक का कार्यक्रम स्थलों पर पहुंचने पर ब्लॉक विकास अधिकारी किशोरी लाल पंचायत प्रधान वाम देव सहित सभी जनप्रतिनिधि व स्थानीय जनता ने विधायक का बहुत गरमजोशी के साथ स्वागत व अभिनन्दन किया।

हर गाँव को सड़क से जोड़ना ही हमारा और सरकार का प्रयास।

विधायक ने पूजा अर्चना कर CSC केंद्र व सड़क का लोकर्पण किया व उसके पश्चात जनता को सम्बोधित किया विधायक ने आपने सम्बोधन में कहाँ कि हर गाँव को सड़क के साथ जोड़ना ही मेरा प्रयास है ओर उसी कढ़ी को जोड़ते हुए आज एक और सड़क का लोकर्पण किया।

 

विधायक ने कहाँ कि यह दौर आपदा का दौर है और आए दिन कुछ न कुछ नया घटित हो जाता है। लोग बेघर हो रहे है पशु शालाये गिर रही है सडके टूट रही है हर दिन नई समस्या उत्पन्न हो रही है जो कि बेहयद ही चिंताजनक है।

 

विधायक ने कहाँ कि आपदा कितनी भी भारी हो लेकिन हमारे होंसले नहीं कम हो सकते हम अपने परिवार के साथ ऐसे ही डटे रहेंगे और हर शायदा देने व दिलवाने का प्रयास करेंगे। सरकार द्वारा हर आपदा प्रभावित परिवारों की सहायता की जाएगी और जितना जितना नुकसान हुआ होगा उसके अनुसार हम उन्हें उनका हक दिलवाने का कार्य करेंगे

विधायक ने भाजपा प्रवक्ता राजिंदर राणा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि एक तरफ सभी एकजुट होकर आपदा प्रभावितो की मदद कर रहे है और पूर्व विधायक इस आपदा की घड़ी में राजनितिक रोटियां सेक रहे है।

 

चबूतरा में आपदा आई और पूर्व विधायक उहल में पहले अपना स्वागत करवाते है उसके बाद अंधेरा होना देते है फिर आपदा स्थल पर पहुंचते है ये कैसी राजनीती है पिछले कल पूरा दिन सुजानपुर में लगा दिया और अंधेरा होने के पश्चात खैरी चले गए फ़ोन की लाइट जला कर आपदा स्थल का जायजा लेने लग गए क्या रात्रि में ही घटना स्थल दीखते है कब तक ऐसी ओछी राजनीती पूर्व विधायक द्वारा की जाएगी यह अपने आप में बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह है।

कार्यक्रम के उपरांत विधायक घर द्वार कार्यक्रम के तहत कोट पंचायत के गाँव झूली में पहुंचे स्थानीय जनता द्वारा विधायक का खूब गरमजोशी के साथ स्वागत अभिनन्दन किया व विधायक ने कार्यक्रम में ग्रामवासियों की जनसंस्याओं को सुना और अधिकतम का मौके पर निपटारा किया।