





हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- थल सेना की 9वीं कोर (राइजिंग स्टार कोर) और 21 सब एरिया मुख्यालय पठानकोट की ओर से मंगलवार को यहां टाउन हॉल में भूतपूर्व सैनिक सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें 9वीं कोर के चीफ ऑफ स्टाफ सेना मैडल एवं विशिष्ट सेवा मैडल से अलंकृत मेजर जनरल अनिल चंदेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

9वीं कोर के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल अनिल चंदेल ने की अपील

इस अवसर पर मेजर जनरल ने कहा कि भारतीय सेना अपने भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों के कल्याण के लिए कृतसंकल्प है और इसके लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। सभी भूतपूर्व सैनिक परिवारों को इनका लाभ उठाना चाहिए।

यह उनका अधिकार है। उन्होंने बताया कि जिला हमीरपुर में ईसीएचएस, कैंटीन और अन्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। ईसीएचएस अस्पताल में फीजियोथैरेपी एवं फिटनेस सेंटर की स्थापना की संभावनाओं पर विचार किया जा रहा है।

9वीं कोर और 21 सब एरिया मुख्यालय पठानकोट ने आयोजित किया सम्मेलन

उन्होंने 1965 के युद्ध में वीरता पुरस्कार से अलंकृत सूबेदार बलदेव सिंह को विशेष रूप से सम्मानित किया। इसी युद्ध में वीरता पुरस्कार प्राप्त लांसनायक दास राम, कैप्टन एससी दीवान, हवलदार रिखी राम और नानक चंद के परिजनों को भी सम्मानित किया गया।

इससे पहले, सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) मदनशील शर्मा ने मुख्य अतिथि, अन्य अतिथियों तथा भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों का स्वागत किया और सैनिक कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।

21 सब एरिया मुख्यालय पठानकोट के कर्नल वैटर्न हमिंद्र सिंह ने भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों के लिए थल सेना की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया। सैनिक कल्याण उपनिदेशक स्क्वाड्रन लीडर (सेवानिवृत्त) मनोज राणा ने विभाग की ओर से सभी का धन्यवाद किया। हिम अकादमी स्कूल विकासनगर के विद्यार्थियों ने समूह गान प्रस्तुत किया।

इसके बाद मुख्य अतिथि और सैन्य अधिकारियों ने भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों के साथ सीधा संवाद भी किया तथा उनकी कई समस्याओं का समाधान किया। भूतपूर्व सैनिक परिवारों के मार्गदर्शन के लिए विभिन्न योजनाओं से संबंधित काउंटर भी लगाए गए।

कार्यक्रम में 21 सब एरिया मुख्यालय के ब्रिगेडियर संजीव सहारन, 9वीं कोर के ब्रिगेडियर विजय चहर, सेना के अन्य अधिकारी, भूतपूर्व सैन्य अधिकारी एवं सैनिक तथा उनके परिजन भी उपस्थित थे।

Post Views: 136
























































Total Users : 112401
Total views : 169491