द मैग्नेट स्कूल में मनाया गया, विश्व ओजोन दिवस

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  ओजोन ईको क्लब के तहत द मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर में आज ओजोन दिवस मनाया गया। ओजोन दिवस की थीम ‘जीवन के लिए ओजोन’। इसके ऊपर स्कूल में प्रतियोगिताएं पोस्टर बनाना, श्लोगन और प्रश्नोत्तरी का आयोजन करवाया गया।

जिसमें स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। प्रश्नोत्तरी का आयोजन इंटर सदन करवाया गया। जिसमें उदयगिरि सदन की जीनल और मिताली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अरावली सदन में पलाक्षी और आंनदिता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
शिवालिक सदन की ईशा और शाहीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के समाप्त होने पर विजयी छात्रों को पुरस्कृत किया और अंत में स्कूल के प्रधानाचार्य अरूण कुमार चौहान ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।