Search
Close this search box.

सामाजिक संस्था ने गूंज के सौजन्य से कुष्ठ रोगी बस्ती मैं 90 परिवारों को गर्म कंबल व कपड़े वितरित किए।

शिमला/हमीरपुर :-   अभिविभा सामाजिक संस्था ने गूंज के सौजन्य से कुष्ठ रोगी बस्ती मैं 90 परिवारों को गर्म कंबल व कपड़े वितरित किए। संस्था के महासचीव गौरव शर्मा ने बताया कि आज उनकी संस्था ने इस बस्ती को इसलिए चुना क्योंकि ये लोग असल मैं सुपात्र है जो अपने आजीविका चलाने के लिए कड़ा परिश्रम करते है और अपने परिवार का भरण पोषण करते है।

 

गौरव शर्मा ने बताया कि अभिविभा संस्था लगातार ऐसे पुनीत कार्य करती रहती है जिसके चलते गरीब परिवारों को समय समय पर राशन, दवाईयां , कंबल व गर्म कपड़े वितरित किए जाते है।

 

गौरव शर्मा ने बस्ती के प्रधान रवि और सनी का धन्यवाद किया की उन्होंने इस बारिश के मौसम मैं सभी बस्ती वालो को एकत्रित किया ताकी उन्हे संस्था के इस आयोजन का लाभ मिल सके। कार्यक्रम मैं संस्था से रवि दत्त, विनीत, साहिल, दीपक, सोन्निश शर्मा, योगेश व अन्य लोग उपस्थित रहे।