हिम अकादमी स्कूल में अंतर-विद्यालय विज्ञान प्रश्नोत्तरी का सफल आयोजन

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-   विकासनगर स्थित हिम अकादमी पब्लिक स्कूल में 16 सितम्बर 2025 को कक्षा 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए अंतर-विद्यालय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।

यह प्रतियोगिता शहीद भगत सिंह सभागार में सम्पन्न हुई, जहाँ उत्साह और जोश से भरे प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

 

प्रतियोगिता में चार टीमें शामिल हुईं— टीम A : शाश्वत और विशेष, टीम B : आदित्य और कनिका, टीम C : नीलाक्षी और सादिक, टीम D : अनमोल और रिद्धिमा।कार्यक्रम का संचालन क्विज़ मास्टर अमृता,  शिखा,  विकास और  क्षितिज ने किया। निर्णायक की भूमिका  विकास,  दीपशिखा और  हरदीप ने निभाई। पूरे आयोजन के दौरान दर्शकगण रोमांचित रहे और प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बनता था।

कड़े मुकाबले के बाद परिणाम घोषित किए गए— प्रथम स्थान – टीम A (शाश्वत और विशेष), द्वितीय स्थान – टीम B (आदित्य और कनिका), तृतीय स्थान – टीम C (नीलाक्षी और सादिक) विजेता टीम को जोरदार तालियों से सम्मानित किया गया और सभी प्रतिभागियों की ज्ञान, आत्मविश्वास और टीम भावना की सराहना की गई।

यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, आलोचनात्मक चिंतन और स्वस्थ प्रतियोगिता की भावना को प्रोत्साहित करने में सफल रही।

 

कार्यक्रम के अंत में शिक्षकों एवं दर्शकों ने विजेता टीमों को बधाई दी और विद्यालय प्रबंधन ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।