सेर-स्वाहल के रोशन लाल ने जिला रैडक्रॉस सोसाइटी को दिए 11 हजार रुपये

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव सेर-स्वाहल के वरिष्ठ नागरिक रोशन लाल शर्मा ने अपने जन्मदिन पर जिला रैडक्रॉस सोसाइटी में ग्यारह हजार रुपये का अंशदान किया है।

 

81 वर्षीय रोशन लाल शर्मा का बेटा और बेटी अमरीका में कार्यरत हैं। उन्होंने बुधवार को उपायुक्त कार्यालय में पहुंचकर 11 हजार रुपये का चेक उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह को सौंपा।

 

इस योगदान के लिए रोशन लाल शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए उपायुक्त ने कहा कि रैडक्रॉस सोसाइटी हमेशा गरीब, असहाय एवं जरुरतमंद लोगों की मदद करती है।

 

लोग अपनी नेक कमाई में से रैडक्रॉस सोसाइटी को कुछ अंशदान दे सकते हैं। उनकी नेक कमाई से किया गया यह अंशदान किसी गरीब, असहाय एवं जरुरतमंद के लिए बड़ी मदद साबित हो सकता है।