





हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- बड़सर के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने 16 सितंबर 2025 की देर शाम को पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा सहायता प्राप्त 200 त्रिपालों में से लगभग 20 त्रिपाल 10 आपदा प्रभावित परिवारों को वितरित किए।
अनुराग ठाकुर द्वारा सहायता प्राप्त 200 त्रिपालों का कर रहे वितरण



यह समयोचित और महत्वपूर्ण कदम अनुराग ठाकुर द्वारा बड़सर विधानसभा के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने और विधायक को 200 त्रिपालों की तात्कालिक सहायता जारी करने के ठीक एक दिन बाद उठाया गया, ताकि भारी बरसात के मौसम में मिट्टी के कटाव से होने वाले नुकसान को रोका जा सके।



सोए हुए प्रशासन को जगाने के लिए अनुराग के हस्तक्षेप के लिए दिया धन्यवाद

अपने इस दौरे के दौरान लखनपाल ने रैली और जाजरी ग्राम पंचायतों के अंतर्गत आने वाले जाजरी, मझेड़, करनेडा और फगोटी गाँवों में प्रभावित परिवारों को स्वयं घर-घर जाकर 2-2 त्रिपाल वितरित किए। अनुराग ठाकुर द्वारा प्रदान की गई राहत सामग्री के वितरण के अलावा, इंद्रदत्त ने आपदा प्रभावित परिवारों को व्यक्तिगत रूप से आर्थिक सहायता भी प्रदान की।

इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता और वे स्वयं प्रतिदिन राहत सामग्री वितरण प्रक्रिया तब तक जारी रखेंगे जब तक कि प्रत्येक प्रभावित परिवार तक उचित सहायता नहीं पहुँच जाती। उन्होंने आगे बताया कि अनुराग ठाकुर ने आश्वासन दिया है कि यदि किसी और सहायता की आवश्यकता हो, तो बिना किसी हिचकिचाहट के माँगी जा सकती है।
पिछले कुछ दिनों के प्रकरण के बारे में जानकारी देते हुए विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा कि अनुराग ठाकुर के कड़े हस्तक्षेप के बाद ही स्थानीय एसडीएम और सरकार के अधिकारी मौके पर पहुँचना शुरू हो गए हैं। इससे पहले, विभिन्न मंचों पर बार-बार अपील और अनुरोध के बावजूद, किसी भी सरकारी अधिकारी ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात नहीं की और न ही कोई राहत प्रदान की। अनुराग ठाकुर द्वारा प्रशासन को कड़े निर्देश देने के बाद ही अब तक सोई हुई व्यवस्था हरकत में आई।
इंद्रदत्त लखनपाल ने सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली प्रदेश कांग्रेस सरकार पर प्रभावित लोगों को बुनियादी और तत्काल राहत प्रदान करने में पूरी तरह विफल रहने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “राज्य सरकार त्रिपाल जैसी मूलभूत और आवश्यक राहत सामग्री तक उपलब्ध कराने में भी बुरी तरह विफल रही है, जिससे आम जनता के प्रति उसकी असंवेदनशीलता उजागर होती है। वहीं दूसरी ओर, अनुराग सिंह ठाकुर अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों के कल्याण के प्रति अपनी गहरी चिंता का उदाहरण देते हुए, बड़सर दौरे के पहले ही दिन व्यक्तिगत सहायता प्रदान करने के लिए आगे आए।”
राहत वितरण के दौरान मंडल अध्यक्ष यशवीर पटियाल, जिला महामंत्री राजेश सहगल, मंडल महामंत्री रवि कांगो, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजिंदर ढटवालिया, भाजयुमो मंडल उपाध्यक्ष विशाल ठाकुर, निर्मल सिंह और रमेश राणा भी उपस्थित थे।

विधायक लखनपाल ने अनुराग ठाकुर के त्वरित और जन-केंद्रित हस्तक्षेप के लिए उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया, जिससे न केवल प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत मिली, बल्कि आम जनता के प्रति अति संवेदनहीन प्रशासन और सरकारी अमला भी गहरी नींद से जागा है।




















































Total Users : 112402
Total views : 169492