बच्चों की सफलता में मां-बाप की मौजूदगी ही सबसे बड़ा उपहार: डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- मुख्यमंत्री के विदेश दौरे को लेकर चल रही खबरों के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने आज अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ऐसे विषय पर वैसे तो कोई प्रतिक्रिया बनती नहीं है, लेकिन यह स्पष्ट करना आवश्यक है कि मुख्यमंत्री जी किसी विदेश यात्रा पर नहीं बल्कि अपने बच्चों की उपलब्धि में शामिल होने गए हैं।

 

 

डॉ. वर्मा ने कहा कि स्कूल का वार्षिक पारितोषिक समारोह हो वो भी माता-पिता के लिए उत्सव से कम नहीं होता। इस दिन माता-पिता अपने बच्चों की उपलब्धियों के साक्षी बनने के लिए हर हाल में समय निकालते हैं।

 

 

बच्चों की भी यही इच्छा होती है कि जब वे मंच पर जाएं, पुरस्कार प्राप्त करें या कोई प्रस्तुति दें, तो उनके मां-बाप वहां मौजूद हों, ताली बजाकर उनका हौसला बढ़ाएं। यही पल उनकी मेहनत को सार्थक और यादगार बना देते हैं।”

 

 

 

उन्होंने आगे कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू न केवल प्रदेश के मुखिया हैं बल्कि दो होनहार बेटियों के पिता भी हैं। अपनी बेटी की उपलब्धि पर पहुंचकर उनका उत्साहवर्धन करना उनका कर्तव्य और गर्व की बात है।

 

 

डॉ. वर्मा ने स्पष्ट किया कि यह कोई विदेश यात्रा, भारत-पाकिस्तान मैच देखने या किसी फिल्म के प्रीमियर में शामिल होने का कार्यक्रम नहीं है, बल्कि अपनी संतानों की मेहनत, लगन और सफलता के उत्सव में शामिल होने का अवसर है और साथ ही यह हिमाचल प्रदेश को भी गौरवान्वित करने का अवसर है।

 

 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी का यह कदम प्रेरणादायक है और यह संदेश देता है कि चाहे कोई भी पद या स्थान क्यों न हो, बच्चों के लिए उनकी उपलब्धियां में मां-बाप की मौजूदगी सबसे बड़ा उपहार है।

 

 

डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने अंत में कहा कि राजनेताओं को अमर्यादित व्यवहार (बिलो द बेल्ट हिट करना) बंद कर देना चाहिए और असली मुद्दों पर बात करनी चाहिए तभी भारत की राजनीति सार्थक हो सकती है।