डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल ने राहत कोष के किया ₹1,01,500 /- दान

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, हमीरपुर ने समाज सेवा और मानवीय मूल्यों की मिसाल पेश करते हुए हाल ही में आई बाढ़ से प्रभावित परिवारों की सहायता हेतु राहत कोष के लिए आर्थिक सहयोग एकत्रित किया।

 

विद्यालय के विद्यार्थियों, अभिभावकों तथा समस्त स्टाफ सदस्यों ने बढ़-चढ़कर इस पुनीत कार्य में योगदान दिया और कुल 1,01,500 /- दानस्वरूप संकलित किए।

 

विद्यालय प्राचार्य के नेतृत्व में यह राशि जिला उपायुक्त, हमीरपुर को औपचारिक रूप से भेंट की गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री महेंद्र सिंह ने कहा कि शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य केवल पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित नहीं है, बल्कि छात्रों में मानवीय संवेदनशीलता, करुणा और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को जागृत करना भी है।

 

 

उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार की पहल से विद्यार्थियों में परोपकार, सेवा-भाव और संवेदनशीलता जैसी मानवीय मूल्यों का संचार होता है, जो उन्हें भविष्य में एक जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करता है।

जिला उपायुक्त अमरजीत सिंह ने विद्यालय परिवार की इस पहल की हृदय से सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार का सहयोग न केवल प्रभावित परिवारों के पुनर्वास में सहायक होगा बल्कि यह विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणादायक उदाहरण बनेगा।

 

 

उन्होंने विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों और विद्यार्थियों का धन्यवाद किया और इस मानवीय प्रयास को सामाजिक दायित्व का उत्तम परिचायक बताया।

 

विद्यालय प्रबंधन ने भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्यों में सक्रिय योगदान देने का आश्वासन दिया।