





हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भाजपा द्वारा मनाए जा रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत रविवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा “नमो मैराथन” का आयोजन किया गया।

मैराथन को भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर और बड़सर विधानसभा से विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री अजय रिन्टू, कार्यक्रम के संयोजक और जिला सचिव मंजीत सिंह, जिला मीडिया प्रभारी विक्रमजीत सिंह बन्याल, जिला कार्यालय सचिव होशियार सिंह, जिला परिषद् के सदस्य राजेश माँगा, भाजयुमो जिला अध्यक्ष कपिल मोहन शामा, भाजयुमो मंडल हमीरपुर के अध्यक्ष दीक्षित गौतम, नवीन शर्मा, रोबिन ढटवालिया और युवा मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित रहे।



कार्यक्रम को सफल बनाने में कोच नरेश राणा, अनिल कुमार और राजिंदर धीमान ने अपना महत्तवपूर्ण योगदान दिया। आयोजकों द्वारा विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित कर उन्हें मोमेंटो प्रदान किए गए। प्रतिभागियों तथा उपस्थित सभी जनों के लिए रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था भी की गई थी।




इस मौके पर जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर ने “दौड़ेगा भारत, तो स्वस्थ रहेगा भारत” के नारे को दोहराया। उन्होंने बताया कि सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें स्वच्छता अभियान, प्रबुद्ध-जन सम्मेलन, ब्लड डोनेशन कैंप, स्वास्थ्य जांच शिविर जैसे अनेक कार्यक्रम समाज सेवा के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे हैं।
उन्होंने युवाओं से नशामुक्त और स्वस्थ भारत के निर्माण का संकल्प लेने का आह्वान किया। राकेश ठाकुर ने कहा कि ने कहा कि सेवा पखवाड़ा केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने का अभियान है।

वहीँ नरेंद्र अत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को हमेशा राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका के लिए प्रेरित किया है। प्रधानमंत्री ने खेल और स्वास्थ्य को जोड़कर देश को नई दिशा दी है। “नमो मैराथन” उसी सोच का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य युवाओं को फिटनेस के साथ सेवा और समर्पण की राह पर आगे बढ़ाना है।
इस प्रकार के आयोजनों से युवाओं में उत्साह और देशभक्ति की भावना और प्रबल होती है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी समाज के हर वर्ग के विकास और उत्थान के लिए संकल्पित है और युवा शक्ति उसकी सबसे बड़ी ताकत है।





















































Total Users : 112402
Total views : 169492