कुठेडा़/ हमीरपुर :- जिला हमीरपुर के ग्राम पंचायत व पंचवटी शिव मन्दिर कुठेडा़ महाशिवरात्रि के पर्व पर शिवपुराण कथा का दुसरा दिन,पंडित आशीष शर्मा शास्त्री ने कहा कि सफल वही है जो अपनी इच्छाओं पर अडिग रहे !
शब्दों से प्रेरणा देने वाला यहां हर कोई मिल जाएगा, पर अपने व्यवहारों और अपने आचरण से प्रेरणा देने की कोशिश करनी चाहिए ! जो हम दूसरों को सिखाते हैं,वो स्वयं हमे ग्रहण करना चाहिए !
पंडित आशीष शर्मा शास्त्री ने श्रोताओं से कहा कि जो राम के आचरण को अपनाएगा वो राम कथा सुनाएगा,जो नारायण के कथा को स्वयं के ऊपर उतारे वो उनकी कथा कहेंगे,जो शिव तत्व को अपनाएंगे वो शिव महापुराण सुनाएंगे !
उन्होंने सैकड़ों भक्तों की भीड़ को प्रवचन करते हुए कहा कि जो असली हो वो आपके दुखों को मिटाने का दावा नहीं करेगा,वो आपके जीवन को समझाएगा कि इंसान का शरीर संसार में आया है तो दुख मिलेगा, लेकिन भगवान पर भरोसा रखना सब ठीक हो जायेगा !
बाग चौकी शिव मन्दिर कुठेडा़ कमेटी प्रधान व सदस्यों में जोगिंदर सिंह,परशोतन सिंग,गौतम सिंग,हरि सिंह, महिंदर सिंह राज कुमार,साहिल सिंह,सूरज सिंह,पप्पू, रमेश,प्रदीप कुमार,रशपाल आदि मौजूद थे !