हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हमीरपुर में शरारती तत्वों ने फाड़ा मुख्यमंत्री सुक्खू का पोस्टर हमीरपुर के हीरानगर में शनिवार रात को कुछ शरारती तत्वों द्वारा मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का पोस्टर फाड़ डाला।
मिली जानकारी के अनुसार सदर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। सदर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार रात को सदर पुलिस पैट्रोलिंग पर थी कि इस दौरान किसी व्यक्ति ने हीरानगर में मुख्यमंत्री के लगाए पोस्टर को फाड़े जाने की सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही सदर थाना के एसएचओ हरीश गुलेरिया ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया, जिसमें मौके पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा का लगा पोस्टर फटा पाया गया।
इस कार्य को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई में पुलिस जुट गई है। पुलिस द्वारा मौके के नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। एसएचओ ने बताया कि इस तरह के कार्य को अंजाम देने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आएगी।
सुमन भारती ने इस कार्य को करने वालों की निंदा की
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुमन भारती ने बताया कि जिस किसी ने इस कार्य को अंजाम दिया है, उनके विरुद्ध पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सुक्खू की लोकप्रियता और उनके द्वारा किए जा रहे विकास कार्य कुछ लोगों को रास नहीं आ रहे हैं, जिसके चलते वे ऐसी ओछी हरकतें करने पर उतारू हो गए हैं।
उन्होंने कहा कि सुक्खू लोगों के दिलों में घर बसाए हुए हैं, उनके पोस्टर फाड़ने से कोई लाभ नहीं होने वाला है। उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा की है।