





हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- आयुर्वेदिक अस्पताल लम्बलू में आज आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में निशुल्क कैम्प का आयोजन किया गया. इस दौरान करीब 111 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई।

शिविर में मौसमी बीमारियों औऱ जोड़ों के दर्द के रोगी अधिक संख्या में पहुंचे. डॉक्टर मुकेश कुमार, डॉ अनु वर्मा, डॉ पूनम हीर ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में यह शिवर आयोजित किया गया।



इस शिविर में 111 मरीजों का स्वास्थ्य जांचा गया




इस दौरान एचबी, शुगर और मूत्र रोग से संबंधित टेस्ट भी निःशुल्क किए गए।

उन्होंने बताया कि सरकार लोगों की सुविधा हेतु स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से शिविरों का आयोजन करती रहती है, ताकि गांव गांव तक लोगों स्वास्थ्य सुविधा मिल सके।


Post Views: 239





















































Total Users : 112402
Total views : 169492