



हमीरपुर/ विवेकानंद वशिष्ठ :- हमीरपुर सर गंगा राम हॉस्पिटल दिल्ली की तर्ज पर बने पार्वती हॉस्पिटल में किडनी के मरीजों की जांच करेगें पद्मश्री डाक्टर डी. एस. राणा। डाक्टर राणा 7 मार्च को हॉस्पिटल में उपलब्ध रहेंगे। पार्वती हॉस्पिटल में कार्यरत बीना सिंह ने बताया कि सर्जरी, चेकअप व परामर्श के लिए लोग पार्वती हॉस्पिटल से संपर्क कर सकते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि डॉक्टर देवेंदर सिंह राणा सीनियर कंसलटेंट / नेफ्रोलॉजिस्ट दिनांक 07 मार्च को पार्वती हस्पताल दसमल दिम्मी में किडनी से सबंधित रोगों के परामर्श के लिए उपलब्ध रहेंगे तथा डॉक्टर अश्वनी मेहता हिर्दय विशेषज्ञ रोग विशेषज्ञ दिनांक 07 व 08 मार्च को हिर्दय सबंधित रोगों के परामर्श के लिए उपलब्ध रहेंगे। इन रोगों से प्रभावित व्यक्ति सेवाओं का लाभ उठायें।
बीना सिंह ने बताया कि उपरोक्त तिथियों से पहले सर्जरी की बुकिंग करवा सकते हैं। 7 मार्च को डॉक्टर साहब विशेष रूप से उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए आप लोग पार्वती हॉस्पिटल टोणी देवी रोड दम्मी दशमल में जानकारी ले सकते हैं।
Post Views: 280



















Total Users : 115106
Total views : 173730