राणा ने जनता का साथ छोडक़र सुजानपुर से की बेईमानी : पूर्व अध्यक्ष

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-    ब्लाक कांग्रेस टौणी के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि पिछले दिनों हुए घटनाक्रम से सुजानपुर के पूर्व विधायक राजेंद्र राणा की करनी व कथनी की पोल खुलकर सामने आ गई है।ठाकुर ने कहा कि जिस कांग्रेस पार्टी ने राजेंद्र राणा को नाम दिया और राजनीति में जमीन तलाशी, उसी पार्टी को धोखा देकर राजेंद्र राणा ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता से भी दगा दिया है।
राजेंद्र राणा को विधायक चुनने पर भी पछता रही जनता
 अब सुजानपुर की जनता पछता रही है कि ऐसे व्यक्ति को चुनकर विधानसभा में क्यों भेजा।सोमवार को यहाँ जारी प्रैस ब्यान में राजेश ठाकुर ने कहा कि एक विधायक का कर्तव्य होता है कि वह चाहे पक्ष में हो या विपक्ष में हो।
जनता के कार्यों को करवाए लेकिन सुजानपुर के विधायक रहे राजेंद्र राणा अपनी महत्वकांक्षाओं में ही डूबे रहे तथा लोग अपने कार्यों को करवाने के लिए तरसते रहे।अब राजेंद्र राणा ने सुजानपुर के कार्यकर्ताओ व जनता का साथ छोडक़र सुजानपुर से बेईमानी की है। जिसका खमियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा।