





हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- वृत्त बघेरा के ग्राम पंचायत बेरी में पोषण जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उप प्रधान अरुण ठाकुर द्वारा की गई वृत्त पर्यवेक्षक का निशा ठाकुर ने लोगों को इस वर्ष पोषण की प्रमुख थीम मोटापा नियंत्रण कम नमक कम चीनी कम तेल उपयोग करने पर जागरूक किया।
इसके अतिरिक्त प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा शिशु एवं बाल आधार प्रथाएं पुरुष सहभागिता और एक पेड़ मां के नाम एवं जो हमारी लोकल रेसिपीज हैं उनको बढ़ावा देना है


पोषण महीने के दौरान परामर्श सत्र व्यंजन प्रतियोगिता योग शिविर किचन गार्डन का प्रचार प्रसार और स्थानीय उत्पादों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा ।



इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्तनपान और पूरक आहार पर जोर देकर जमीनी स्तर पर पोषण की जागरूकता को बढ़ाना है इस मौके पर उप प्रधान अरुण ठाकुर द्वारा भी लोगों को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार का नारा दिया गया।
इस अवसर पर पंचायत की सभी कार्यकर्ताओं और समुदाय की महिलाओं द्वारा स्थानीय व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाकर लोगों को सही पोषण देश रोशन का संदेश दिया गया ग्राम पंचायत बेरी की सभी कार्यकर्ताएं भी इस मौके पर उपस्थित रहे।






















































Total Users : 112403
Total views : 169493