



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिमाचल भवन सड़क निर्माण मजदूर यूनियन (संबंधित सीटू) से जुड़े सैकड़ों मनरेगा व गांव के निर्माण मजदूरों ने श्रमिक कल्याण बोर्ड के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। उल्लेखनीय है जब से प्रदेश में सुख्खू की सरकार प्रदेश में बनी है तब से श्रमिक कल्याण बोर्ड में पंजीकृत निर्माण मजदूरों को मिलने वाले सारे लाभ बंद कर दिए गए हैं।
15 महीने से ज्यादा समय होने के बाद भी मजदूरों को मात्र आश्वासन ही कल्याण बोर्ड के अधिकारियों से मिलते आ रहे हैं जबकि मजदूरों को पिछले 2 सालों का छात्रवृत्ति, शादी और अन्य लाभ जारी नहीं किये जा रहे हैं ना ही मजदूरों का नवीनीकरण व पंजीकरण किया जा रहा है।
जिससे हजारों मजदूर श्रमिक कल्याण बोर्ड के मिलने वाले लाभों से वंचित हो रहे हैं। कई बार मजदूरों के प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री जो वर्तमान में श्रमिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष भी है से भी मिल चुके हैं और बोर्ड के सचिव से भी मुलाकात कर चुके हैं जो बोर्ड के सचिव बात करते हैं।

उन्हें श्रमिक कल्याण अधिकारियों द्वारा लागू नहीं किया जाता है और अलग तरीके से अपने-अपनी परिभाषा में परिभाषित कर मजदूरों के काम पर पाबंदियां लगाई जा रही है जिससे हमीरपुर के निर्माण मजदूर बहुत परेशान हो रहे हैं । श्रमिक कल्याण बोर्ड की बैठक 29 फरवरी को शिमला में रखी गई थी परंतु बदले राजनीतिक घटनाक्रम के चलते यह 1 मार्च को संभव हो सकी।
उसमें भी मुख्यमंत्री बतौर अध्यक्ष 10 मिनट के लिए बैठक में आए और मजदूरों को के मसलों को कोई गंभीरता से नहीं लिया उल्टा हमीरपुर में पंजीकृत सभी निर्माण मजदूरों को फर्जी करार दे रहे हैं जबकि पिछली कांग्रेस की सरकार में जब स्वयं विधायक भी नहीं थे तब उन्ही मजदूरों को वाशिंग मशीन ,साइकिल, इंडक्शन और सोलर लैंप जैसा सामान बांटते थे और उन्ही मजदूरों के बल पर चुनाव जीत सके थे वही मजदूर अब मुख्यमंत्री की आंख की किरकिरी हो गए हैं।
मुख्यमंत्री का रवैया मजदूर विरोधी है और बैठक में भी उनकी भाषा हमीरपुर में पंजीकृत हजार निर्माण मजदूर को फर्जी बताकर तिरस्कार तृषकृत करने वाली है। यूनियन ने फैसला किया है की 11 तारीख तक अगर कल्याण बोर्ड में मजदूरों का नवीनीकरण, पंजीकरण पहले की तरह शुरू नहीं किया और मजदूरों के लंबित लाभ जारी नहीं किया और मनरेगा मजदूरों को श्रमिक कल्याण बोर्ड का सदस्य नहीं बनाया तो गांव-गांव में अध्यक्ष व मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुख्खु के शंख बजाकर पुतले जलाए जाएंगे। आज के प्रदर्शन को सीटू के राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर कश्मीर सिंह ठाकुर, जिला सचिव जोगिंदर कुमार, धर्म सिंह, मीना,कांता,प्रवीण ने संबोधित किया।
Post Views: 196



















Total Users : 115109
Total views : 173735